डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि जनपद अमरोहा में भाजपा प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के उपरान्त प्रत्याशियों के समर्थन में जुलूस निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 42 हसनपुर के वर्तमान भाजपा विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी को पुनः हसनपुर विधान सभा से भाजपा का प्रत्याशी घोषित किये जाने के उपरान्त उनके समर्थकों द्वारा जुलूस निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर महेन्द्र सिंह खड़गवंशी व 60-70 समर्थक नाम-पता अज्ञात के विरूद्ध 17.01.2022 को थाना हसनपुर पर मुअसं-0035/2022 धारा 188/269 भादवि व महामारी अधिनियम 1997 की धारा 3 के अन्तर्गत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है । उन्हांेने बताया कि इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 40 नौगावां सादात से देवेन्द्र नागपाल को भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के उपरान्त उनके समर्थकों द्वारा जुलूस निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र नागपाल एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध दिनांक 17.01.2022 को थाना गजरौला में मुअसं 004222022 धारा 188/269/270 भाद्रवि महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51बी के अन्तर्गत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता का पालन प्रत्याशी अवश्य करें उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। कोविड गाइडलाइन के सम्बंध में भारत निर्वाचन की गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन किया जाना सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य होगा