डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
माध्यमिक विद्यालयांे में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन होगा। जबकि बाकी कक्षाओं का अवकाश रहेगा।
अवकाश को लेकर अभिभावकों और कुछ स्कूल संचालकों में भ्रम की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों से वार्ता की गई।
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के आदेश पर जिले के सभी बोर्डों के स्कूलों में कक्षा 8 तक की कक्षाओं का शीतलहर के कारण 8 जनवरी तक अवकाश किया गया है। इस संबंध में पहले ही बीएसए चंद्रशेखर आदेश जारी कर चुके हैं।
उधर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर उन जिलों में कक्षा 10 तक की कक्षाओं में अवकाश रहेगा जहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 1000 से अधिक हैं। अमरोाहा में ऐसी स्थिति नहीं है लिहाजा अमरोहा जिले में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन होगा। साथ ही 15 से 18 आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं के कोरोना वैक्सीन भी लगेगी। सभी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाएं और कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।