डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद अमरोहा ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से शिक्षिकाओं को चुनाव डयूटी से मुक्त कराने की मांग की है।
ज्ञापन में कई मांगें उठाई
14 जनवरी को संघ के जिलाध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार को दिया गया। इसमें मांग की गई कि जिन बेसिक कर्मचारियों की आयु 58 वर्ष से अधिक है उनकी ड्यूटी चुनाव में न लगाई जाए, महिला बेसिक कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए, गर्भवती महिलाएं, बच्चों को दूध पिलाने वाल वाली महिलाएं, विकलांग, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बेसिक कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए, पति पत्नी कर्मचारियों में से एक को ही चुनाव ड्यूटी में लगाया जाए जिसके लिए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का 13 जनवरी 2022 का आदेश भी हैै। चुनाव ड्यूटी पर लगाए जा रहे सभी व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगवा कर कोविड-19 किट इत्यादि से परिपूर्ण सुरक्षा के साथ कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी पर भेजा जाए।
ज्ञापन देने वालों में रहे
ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री असफाक हुसैन, उज्वल वर्मा, विपिन, राजदीप सिरोही ,योगेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, राजीव चौहान, गजराज सिंह, संजीव सिरोही अजय, मुकेश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, प्रियंका सिंह आदि शामिल थे।