डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद में 15 से 18 साल के उम्र के बच्चों को टीकाकरण के शुभारंभ का जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने लिटिल स्कालर्स एकेडमी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, ज्योति शिक्षा सदन इंटर कॉलेज अमरोहा में निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
अमरोहा के 30 कालेजों में वैक्सीनेशन शुरू
जिलाधिकारी ने बताया कि 3 जनवरी को जनपद में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सिनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें देखा जा रहा है कि बच्चों में उत्साह है बच्चे बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए हिस्सा ले रहे हैं।यह कार्य आज जनपद के 30 कॉलेजों व सभी सीएचसी में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद सभी नागरिकों से अनुरोध के साथ अपील की है कि जितने भी कालेज व सीएचसी में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है वह अपने अपने परिवार के ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 15 से 18 साल है वह वैक्सिनेशन अवश्य करा लें । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों को निर्देश करते हुए कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रमाणित है किसी भी प्रकार का इससे भय ना करें पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन ले और लोगों को भी जागरूक करें। बुखार आ सकता है दवा लें घबराएं नहीं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वैक्सीनेशन डॉ. राजकुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।