डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने सभी धर्म गुरुओं से अनुरोध किया कि अपने-अपने क्षेत्र में मस्जिद/मदरसे से अलाउंसमेंट कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन को जागरूक करें।
जामा मस्जिद संग कई स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप
13 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के संबंध में मदरसे संचालकों/धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जुम्मे की नमाज में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा आप लोग अलाउंस करा कर यह जागरूकता करा दें कि जिसने कोरोना कि प्रथम डोज ले ली है या दूसरी डोज नहीं ली है या दोनों डोज नहीं ली हैं वह कैम्प में आकर वैक्सीनेशन अवश्य करा लें । महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं यह महत्वपूर्ण कार्य आपके सहयोग से बड़े आसानी से किया जा सकता है।
यहां लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
14 जनवरी को जामा मस्जिद, शाही चबूतरा ,दरगाह शाह विलायत , शिया जामा मस्जिद, शफात पोता, मदरसा चिल्ला, मदरसा उस्मानी, छतरी वाला बाग इमामबाड़ामें कैंप लगाया जाएगा आप लोग अपने माध्यम से अलाउंस कराकर जानकारी पहले से दे दें और प्रेरित करें तथा जिम्मेदारी के साथ सभी का वैक्सीनेशन अवश्य करा दें।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित व बड़ी संख्या में मदरसे के संचालक/धर्मगुरु उपस्थित रहे।