डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने निर्देशित किया कि शासनादेश के क्रम में टीईटी परीक्षा पूर्ण सजगता व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराई जाय । सभी केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विभागीय पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कि प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग के पश्चात ही सभी परीक्षार्थियों को अन्दर प्रवेश करने देंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी 23 जनवरी, 2022 को होने वाली टीईटी परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्वक ढंग तथा निष्पादित/सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक के साथ वैठक आयोजित की गई ।
प्राथमिक में 22 केंद्र और जूनियर में 16 केंद्र बनाए गए हैं प्राथमिक की परीक्षा 10 बजे से 12.30 और दूसरी जूनियर परीक्षा 2.30 से 05 बजे तक आयोजित होगी ।
कोविड नियमांे का पालन जरूरी
उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक/स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक परीक्षा के एक दिन पूर्व सभी कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक करते हुए समस्त आवश्यक एवं सामान्य निर्देश देंगे। साथ ही मूल अवस्थापना सुविधा यथा-पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, शौंचालय, महिला पुरूष अलग अलग, फर्नीचर, कैमरा काविड-19 नियमों के क्रम में बैठने की व्यवस्था सहित, कोविड हेल्प डेस्ट/थर्मामीटर स्कैनर/आक्सीजन/हैण्ड सेनेटाइजर/सर्जिकल मास्क का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।प्रत्येक परीक्षार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी की स्वयं प्रमाणित कॉपी ही मान्य होगी जिस संस्थान से प्रमाणपत्र जारी किया गया है किसी भी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य से प्रमाणित करने की आवश्यकता नहीं है परीक्षा से पूर्व केंद्र को सेनेटाइज करा लिया जाय ।
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मेडिकल टीम गठित कर ली जाय आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। एआरएम रोडवेज को निर्देश दिये गए कि आवागमन हेतु बसों की संख्या बढ़ायी जाय । जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक निर्देश दिए कि पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाय।
बैठक मंे मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन भगवान शरण, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार उपजिलाधिकारी हसनपुर अमरोहा नौगांवा सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे ।