डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कोरोना संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण शासन की नई व्यवस्था के तहत कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थाओं में 16 जनवरी तक अवकाश कर दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमाार ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेश के अनुपालन में जिले में कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थाएं 16 जनवरी तक बंद रहेंगी। कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राआंे की आनलाइन पढ़ाई होगी। स्कूलों में कोविड टीकाकरण के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं आएंगे। प्रधानाचार्य टीकाकरण में सहयोग के लिए स्टाफ को बुला सकते हैं। शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण पूर्ण रूप से बंद रहेगा।