डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव के साथ-साथ कोविड नियमांे का पालन भी जरूरी है। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की कोविड-19 टीकाकरण, पार्टी रवाना स्थल, ईवीएम जमा होने वाले स्थलों, मतदान कर्मियों हेतु ट्रेनिंग स्थलों को चिन्हित कर ट्रेनिंग के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आदर्श आचार संहिता का पालन कराएं
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी रूप में सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सभी प्रभारी अधिकारियों/एआरओ के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। डीएम ने कहा कि पोलिंग पार्टियों के लिए बसों/ वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था एआरटीओ/यातायात प्रभारी बैठक कर सुनिश्चित करें। मतदान कार्मिकों को ले जाने व वापस ले आने तथा पार्किंग आदि व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित हो।
उन्होंने आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत होल्डिंग्स, बैनर, प्रचार-प्रसार की सभी सामग्रियों को पूरी तरह से हटाने के आदेश दिए।
स्वीप अभियान को तेज किया जाए
उन्होंने जनपद में लोकतंत्र के पर्व को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने एवं जनपद में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्वीप अभियान को तेज किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी गण संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की दिशा में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में पुलिस अधीक्षक पूनम, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी भगवान सरन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर विजय शंकर, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।