डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
8 जनवरी को शाम 6 बजे से साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर के तत्वावधान में स्टडी सेंटर की वाणिज्य विभाग की प्रभारी डॉ० बीना शर्मा द्वारा गूगल मीट के माध्यम से नेट/पीजीटी की परीक्षा की तैयारी के लिए स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई।
प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह ने हौसलाअफजाई की
आज की फर्स्ट इंट्रोडक्टरी क्लास में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मन लगाकर अपने शिक्षकों से पढ़े और साथ ही इस स्टडी सेंटर द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में चलायी जा रही निःशुल्क कक्षाओं के लाभ उठाएं। उन्होंने छात्र/छात्राओं से अपने अंदर सेल्फ स्टडी स्किल को विकसित किये जाने की बात कही।
साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर के प्रभारी/कार्यक्रम समन्वयक ज्ञानेश कुमार वर्मा ने छात्र/छात्राओं को नेट परीक्षा,जे.आर. एफ. और पीजीटी के विषय में प्रारंभिक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नियमितता और निरंतरता से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
नियमित क्लास में आने की सीख
डॉ. बीना शर्मा ने छात्र/छात्राओं को वाणिज्य विषय के नेट और पीजीटी के पाठ्यक्रम की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उसके पाठ्यक्रम को भलीभांति जानना जरूरी है। इस क्लास के अंत में उन्होंने वाणिज्य विभाग के स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के छात्र/छात्राओं के प्रश्नों का समुचित उत्तर भी दिया गया और छात्र/छात्राओं ने भी नियमित क्लास में आने की बात कही।