डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मतदान ही स्वस्थ लोकतंत्र की संजीवनी है। 25 जनवरी को हम राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाते हैं और इस दिन बिना किसी भेदभाव व प्रलोभन के मतदान करने की शपथ लेते हैं। मतदान को प्रेरित करनी पेश हैं टीचर्स की कविताएंः
वोट देने जाने को भूल मत जाइये
वोट की चोट दो सारे बन्धन तोड़ दो
अपने हितों की रक्षा तभी हो पाएगी
दलगत नीति और गंदी राजनीति से
पीछा छुड़ाना सब रीत बदल जाएगी
जहाँ लगे जन हित, वंचित, शोषित मान
ऐसे प्रत्याशी के उत्साह को बढाइये,
अपने परिवार सहित वोट दे भाग अजमाइए
आज का माहौल चुनावी छलावे का है
कहीं तो अपना भी विशवास लाइये
एक बात- बात का ध्यान ज्ञान आवश्यक,
अपने मिशन को कदम दर कदम बढाइये
सभी बात भले जाने अनजाने भूले हम
परन्तु वोट देने हेतु जाने को भूल मत जाइए
अच्छी सरकार बनाइये, परचम लहराइए,
ध्वनि लोकतंत्र गति दे कर संविधान बचाइए
सबको बताइये, साथ लेकर जाइए
अछूता न रहे कोई गोता लगवाइये।
प्रजापति श्योनाथ सिंह शिव
महेशरा,अमरोहा (उ0प्र0)
………………………………
लोकतंत्र का देश के, रखना हमको मान।
भाई-बहिना सब सुनो, करना है मतदान।।
शत-प्रतिशत मतदान हो, सब लें मन में ठान ।
लोकतंत्र की साथियों, एक बड़ी पहचान।।
अपने इस अधिकार का, रखना तुम सब ध्यान ।
वोट सभी का जान लो, होता एक समान ।।
सुन लो प्यारी बेटियों, तुम भारत की शान ।
तुम बिन महकेगा नहीं, कोई भी उद्यान ।।
प्रीति कहे यह आपसे, होगा तब कल्यान।
जब गायें मिल कर सभी, लोकतन्त्र का गान ।।
प्रीति चौधरी
राजकीय बालिका इण्टर कालेज हसनपुर,अमरोहा।