डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लोकतन्त्र में मतदान का बहुत महत्व होता है। क्योंकि मतदान से लोकतन्त्र मजबूत होता है। अतः देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदान के महत्व को आवश्यक रूप से समझकर मतदान अवश्य करें चाहे वह किसी के लिए भी हो। इसी क्रम में पेश हैं बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स की मतदान जागरूकता को प्रेरित करती रचनाएंः
लोकतंत्र है अपना महान,
सौ प्रतिशत करना है मतदान।
योग्य प्रत्याशी को वोट करें प्रदान,
देश की प्रगति में करें जो योगदान।
न लोभ-लालच, न करें जलपान,
अपने वोट का न करें अपमान।
जन-जन को मिले समानता व सम्मान,
चलो उठो, अपने मत से दिलाना यह शान।
14 फरवरी का रखना ध्यान,
सब काम को छोड़ , करना मतदान।
जिससे अपने देश का हो उत्थान,
दुनियां में भारत का हो प्रथम स्थान।
लोकतंत्र है अपना महान,
सौ प्रतिशत करना मतदान।
सौ प्रतिशत करना मतदान।।
श्वेता सक्सेना
शिक्षिका, उप्राविद्यालय तिगरिया खादर
गजरौला।
एक नजर मतदान की तरफ भी देख लीजिए।
जाता रहेगा दर्द ये जिगर देख लीजिए।।
इल्जाम बेवफाई का लगाने से पहले।
आप अपनी तरफ भी एक नजर देख लीजिए।।
नेता मायूस होकर आ ही गये
आपके घर।
अब अपने मत का खुद असर देख लीजिए।।
विवेक कुमार त्यागी
अमरोहा।
………………………
अधिकार तुम्हारा है मत देना
इससे वंचित ना होना तुम।
अपने सारे प्रश्नों के उत्तर तुमको लेने हैं।
जो विकास की बात करेगा उसको मत दे देना तुम।
वादे सारे लिखित में लेना लालच में ना फंस जाना तुम।।
श्रीमती पंकज त्यागी
प्रावि गजरौला प्रथम
अमरोहा।
…………………….
देश जगाने का, बीड़ा उठाया है
वोटिंग करने का अब,प्लान बनाया है
देश जगेगा अब तो पल पल पल पल
वोटिंग के लिए भैया चल चल चल चल……
वोट हमारी पूरे देश की रीढ़ है
इसलिए बूथों पर लग रही भीड़ है,
देश के उत्थान से,हमारा उत्थान है
जिसका आधार बस,केवल मतदान है
बाकी काम करना भैया कल कल कल कल
वोटिंग के लिए भैया चल चल चल चल……
है अधिकार संविधान में लिखा जो
वोटिंग करने का अधिकार है मिला जो,
वोट अब देना है, देश बनाने को
अलख जगाना है, वोटिंग बढ़ाने को
अब ये काम करना तुम भी पल पल पल पल,
वोटिंग के लिए भैया चल चल चल चल …….
वोटिंग के दिन कोई काम ना दूजा हो
सब डालें वोट बस,एक यही पूजा हो,
पहले मतदान होगा, फिर जलपान होगा
बढ़ती बोटिंग हमारी, अपना अभिमान होगा
फिर क्यों बैठा तू भैया डल डल डल डल,
वोटिंग के लिए भैया चल चल चल चल …….
’अरविंद गिरि’
शिक्षक
उप्राविद्यालय कपसुआ’
धनौरा।
……………………..
वोट डालने जाना है
वोट डालने जाना है अपने जीवन को सफल बनाना है,
कुछ बदलके दिखाना है वोट डालने जाना है।
.वोटर कहता… सरकारे हमें रोजी-रोटी कहां देती दिखती हैं,
वोट के नाम पर अपनी रोटियां ही सेकती दिखती हैं।
5 साल में ना जाने अपने स्वार्थ को ही पूरा करती दिखती हैं,
साल के अंत में केवल घोषणाएं ही किया करती दिखती हैं।
वोट डालने जाना है…..
. वोटर कहता…हिंदुओं को क्यों जातियों में बांटा है,
जातियों के नाम पर भेदभाव से पनपा घाटा है ।
घाटे को अबकी बार खत्म कर
केवल इंसानी राष्ट्र बनाना है
वोट डालकर अपने सपने को सफल बनाना है।
वोट डालने जाना है….
…वोटर कहता ..सबके घर में रोटी बनना बहुत जरूरी है ,
रोजी रोटी के लिए काम करना भी जरूरी है ।
इसलिए सरकारों को काम को पैदा करना बहुत जरूरी है ,
काम के लिए अच्छी सरकार बनाना बहुत जरूरी है ।
वोट डालने जाना है……..
…वोटर कहता… वोट डालकर विपक्ष को मजबूत बनाना है,
सरकार की मनमानी को निश्चित ही रुकवाना है ।
इस बार कुछ करके दिखाना है वोट डालने जाना है,
वोट डालकर अपने सपनों को सफल बनाना है ।
वोट डालने जाना है अपने जीवन को सफल बनाना है ,
कुछ बदल कर दिखाना है वोट डालने जाना है।
दीपक कुमार भोला
प्रधानाध्यापक
संविलियन विद्यालय तरारा हाजीपुर
हसनपुर।