डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अपने नवाचार यानि नई सोच के साथ नया काम करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अमरोहा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने आजकल विधानसभा चुनाव मंे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते चुनावी पाठशाला और हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
14 फरवरी को जिले में मतदान
14 फरवरी को जिले में अमरोहा, हसनपुर, धनौरा व नौगावां सादात विधान सभा में मतदान होना है। इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएसए चंद्रशेखर ने अभिनव कार्ययोजना शुरू कराई है। उन्होंने एक बैनर पर मतदान की शपथ लिखवाकर उस पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई। जिसका शुभारंभ उन्होंने अपने कार्यालय से ही किया।
बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयांे और जिले के सभी 1266 स्कूलों में संचालन के आदेश दिए हैं। स्कूलों में इस योजना पर काम भी शुरू हो गया है।
12 फरवरी तक चलेगी चुनावी पाठशाला
उन्होंने बताया कि 2 से 12 फरवरी तक यह अभियान संचालित होगा। इसका संचालन जिले के सभी परिषदीय स्कूलांे व मान्यता प्राप्त स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में मोहल्ला पाठशाला के साथ चुनावी पाठशाला का आयोजन होगा। चुनावी पाठशाला में मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए उन्हें शपथ दिलाई जाएगी और बैनर पर उनके हस्ताक्षर कराएं जाएंगे। जिसके फोटोग्राफ स्वीप प्रभारी पूर्व डीसी तरूण कुमार को भेजने होंगे। यह काम स्कूलों में शुरू भी हो गया है।
बीएसए चंद्रशेखर की चुनावी पाठशाला व हस्ताक्षर अभियान की धूम
