डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अमरोहा बालकृष्ण त्रिपाठी ने मण्डी समिति में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ल संग 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने अभिकर्ताओं से की वार्ता
उन्होंने बेरीकेडिंग, वाहन पार्किंग ,आरोटेबल, प्रेक्षक टेबल ,पोस्टल बैलट की गणना की व्यवस्था कंप्यूटर सेट मतगणना एजेंटों के बैठने की व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर मौके पर आपस मे चर्चा की और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जल्द से जल्द तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ईवीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम, कन्ट्रोल रूम, फोर्स की तैनाती स्थल पर लॉगबुक आदि का बारीकि से निरीक्षण किया कंट्रोल रूम में विधानसभा वार प्रत्याशियों की तरफ से लगाए गए ईवीएम की सुरक्षा से संबंधित अभिकर्ताओं से किसी भी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
जिला मजिस्टेट ने मण्डी समिति में उपस्थित सभी उम्मीदवारो के एजेन्टो से वार्ता की और कहा कि सभी एजेन्ट ईवीएम की सुरक्षा व व्यवस्था से सन्तुष्ट हैं, किसी भी प्रकार की समस्या तो नही है। उन्होनें मतगणना स्थल पर मतगणना करने वाले कार्मिक एवं प्रत्याशियों के एजेन्ट के बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विजय शंकर, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार आदि सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।