डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)आज जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर, स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार व स्वीप कोर्डिनेटर के नेतृत्व बूंदाबांदी व कड़ाके की सर्दी के बीच मतदान जागरूकता को वाहनों पर स्टीकर लगाएं।
रोडवेज से शुरू हुआ अभियान
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आगामी 14 फरवरी 2022 को जनपद अमरोहा में होने वाले मतदान दिवस पर अपने निर्धारित बूथ पर पहुंच कर अपना मतदान अवश्य करें संबंधी स्टीकर अभियान का प्रारंभ 3 फरवरी को रोडवेज अमरोहा से किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों संग एनसीसी के कैडिटों द्वारा वाहनों पर स्टीकर चिपकाने का कार्य किया गया।
जिले के सभी वाहनों पर स्टीकर लगाएं
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार को निर्देशित किया कि जनपद में जितने भी वाहन चल रहे हैं उन सभी वाहनों पर स्टीकर लगाने का अभियान ब्रह्द रूप से चलाया जाना चाहिए । इस अवसर पर जे एस हिन्दू इंटर कॉलेज एनसीसी प्रभारी शैलेश पंकज जी डॉ. धर्म सिंह प्रधानाचार्य, प्रशांत कुमार, पंजेश कुमार, देवेंद्र पाल, प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा, संजीव कुमार, मदन पाल आदि मौजूद रहे।