डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश।
ंसंकुल क्षेत्र शाहपुर कलां के पाँच श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय कालाखेड़ा,कम्पोजिट विद्यालय कालाखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय बहापुर,उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कलां और कम्पोजिट विद्यालय झुण्डी माफी के प्रधानाध्यापकों क्रमशः निशात अफ़रोज़, कुलदीप कुमार,नय्यर आलम,कल्पना वर्मा और विनोद कुमार को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान शिक्षकों को 21 फरवरी को हसनपुर के प्राथमिक विद्यालय कालाखेड़ा में शिक्षक संकुलों और संकुल क्षेत्र शाहपुर कलां के सभी प्रधानाध्यापकों/इंचार्ज अध्यापकों की बीईओ हसनपुर विजय चौहान के मार्गदर्शन में समस्त एआरपी हसनपुर द्वारा आयोजित मीटिंग में किया गया।
वर्तमान शैक्षिक चुनौतियों के समाधान पर चर्चा
मीटिंग में मुख्य वक्ता के रूप में एसआरजी हेमा तिवारी ने प्रतिभाग किया। मीटिंग का उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, निपुण भारत मिशन के 100 डेज़ रीडिंग कैम्पेन, कोविड गाइडलाइंस के साथ विद्यालय संचालन,रीडिंग कॉर्नर एवं स्पोर्ट्स कॉर्नर के नियमित प्रयोग, उपचारात्मक शिक्षण, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और अभिभावकों के साथ नियमित बैठक कर बच्चों की वर्तमान शैक्षिक चुनौतियों के समाधान पर चर्चा और आकर्षक विद्यालय परिसर बनाये जाने आदि पर सुझावों व प्रयासों को सांझा करना था।
मातृभाषा में ही विचारों को मिलते पंख
एआरपी उपदेश कुमार,जगवीर सिंह,अमित गुप्ता और प्रदीप कुमार ने इन विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए और सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान देखी गयी नवाचारी गतिविधियों और अच्छे प्रयासों को सांझा किया। एसआरजी हेमा तिवारी ने अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए निपुण भारत मिशन के रीडिंग कैम्पेन के तहत मातृभाषा दिवस विशेष के महत्व को बताया और सांझा किया कि किस तरह बच्चों की मातृभाषा को महत्व देते हुए उन्हें पठन गतिविधियों से जोड़ा जा सकता है जिससे वे मानक भाषा की ओर बढ़ें। अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को आदर्श प्रस्तुत करने हेतु आगे आना चाहिए और अपने प्रयास सबके साथ सांझा करना चाहिए जिससे अन्य शिक्षक भी प्रेरणा ले सके।
संकुल शिक्षकों का चयन इसी उद्देश्य से किया गया है। अन्त में इसी संकुल क्षेत्र से अभी हाल में ही दिवंगत हुई शिक्षिका शिल्पी गोयल को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में सत्यपाल सिंह, आयुषी बागड़ी, नेहा, पूजा, मारिया, देव आदि अध्यापक मौजूद रहे।