डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ब्राह्मण सभा अमरोहा के तत्वावधान में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सभी स्वजातीय बंधुओं ने एक दूसरे को चंदन का तिलक लगाकर फूलों से होली खेली।
पवन कौशिक के आवास पर हुआ आयोजन
नगर के तहसील रोड स्थित ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पवन कौशिक के आवास पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक दूसरे को चंदन का तिलक लगाकर एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया । इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के संरक्षक पंडित योगेंद्र कुमार शर्मा ने होली को एक आदर्श पर्व बताते हुए होलिका और भक्त प्रल्हाद के विषय में संक्षिप्त प्रकाश डाला और संगठन को इसी तरह सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने की नसीहत दी । अध्यक्ष पवन कौशिक एवं महामंत्री मनु शर्मा एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि होली रंगों का पर्व है । इसमें सभी रंगों का समावेश इसलिए किया जाता है ताकि समाज भी प्रकृति द्वारा बनाए गए सभी रंगों की तरह सतरंगी रूप में एकजुट और समाहित रहे । उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का पर्व है । इसे समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए मनाया जाता है और यही संदेश इस पर्व से हमें मिलता है । इसलिए हमारे समाज के युवाओं को आगे आकर अपनी भागीदारी निभाने की आवश्यकता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कौशिक एवं संचालन महामंत्री मनु शर्मा एडवोकेट ने किया ।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के कोषाध्यक्ष विपुल शर्मा, अतुल पंडित, मधुसूदन व्यास, सुशील कुमार शर्मा, अतुल दिक्षित, पवन शर्मा, वरुण त्रिवेदी, विकास त्रिवेदी, आलोक गौतम, अजेंद्र भूषण शुक्ला, अभिषेक शर्मा, उत्कर्ष कौशिक आदि ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे ।