डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
क्रीड़ा भारती अमरोहा एवं खो-खो एसोसिएशन अमरोहा के तहत 26 मार्च 2022 को कैस्कैड इंटरनेशनल स्कूल बीबड़ा खुर्द में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चिकारा, सचिव पुरुजीत सिंह ,चेयरमैन परमजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
कई कालेजों के छात्रों ने हुनर दिखाया
जिसमें श्री राम इंटर कॉलेज बीबड़ा खुर्द ने एन एस इंटर कॉलेज को हराया।
’अलीजान खान मेमोरियल मिठनपुर ने महावीर अकैडमी नगला को हराया।
’कैस्कैड इंटरनेशनल ने श्री राम स्कूल को हराया।
’एसएस चिल्ड्रन एकेडमी ने अलीजान खान मिठनपुर को हराया।
’जमुना इंटर कॉलेज ने एसएस चिल्ड्रन एकेडमी को हराया।
फाइनल में कैस्कैड और जमुनाखास के बीच हुआ
इस प्रकार फाइनल मैच कैस्कैड इंटरनेशनल स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज जमुना खास के बीच हुआ, जिसमें रोमांचक मैच में कैस्कैड इंटरनेशनल स्कूल विजय हुआ विजेता एवं उप विजेता बच्चों को मेडल और ट्रॉफी नरेश चिकारा अध्यक्ष, पुरुजीत सिंह सचिव, परमजीत सिंह चेयरमैन ,सुनील चौहान प्रबंधक, विकास चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष जाट महासभा, विकास चौहान अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ,निर्भय विश्नोई मंत्री क्रीड़ा भारती ,नवनीत कुमार ,रविंद्र कुमार ,केशव कुमार ,शाकिर अली ,राजीव भारद्वाज ,नितेंद्र सिंह ,गगन राज त्यागी ,निशांत चौहान ,,नेहा त्यागी ,प्राची चौहान, टीना चौहान, मोनिका पल्लवी, पारुल ,खिजरा, इकरा ,अनु भटनागर ,फराना ने प्रदान की। प्रतियोगिता का संचालन हेड कोच एवं रेफरी शूरवीर त्यागी द्वारा किया गया।
शीघ्र ही एक बड़ा प्रतियोगिता का आयोजन इस विद्यालय परिसर में किया जाएगा। ऐसा खो-खो संघ के पदाधिकारियों ने घोषणा की। इस कार्यक्रम में खो खो सचिव पुरुजीत सिंह ने सभी आयोजकों का धन्यवाद किया और बताया कि आने वाले समय में कैस्कैड इंटरनेशनल स्कूल को खो खो का सेंटर बनाएँगे जिसमें आसपास के सभी बच्चे कैम्प में प्रतिभाग कर पाएँगे।
हर महीने होगा टूर्नामेंटः पुरुजीत सिंह
पुरुजीत सिंह ने बताया कि हर महीने आसपास के क्षेत्र के सभी स्कूल में एक टूर्नामेंट करवाया जाएगा जिसकी देखरेख प्रधान कोच शूरवीर त्यागी करेंगे।
खो खो एसोसिएशन की इस पहल का नतीजा है कि हम खो खो की एक नर्सरी लगाएँगे जिसका उद्देश्य नन्हें मुन्नांे की छुपी हुई प्रतिभा को अग्रसर करके उन्हें मौका दिया जाए ताकि वे अपने स्कूल ,अपने गुरु ,अपने माता पिता एवं अपने ज़िला ही नहीं प्रदेश का भी नाम रोशन करें।
क्रीड़ा भारती एवं खो खो एसोसिएशन ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने की ज़िम्मेदारी ली।