डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राजकीय मिनी स्टेडियम अमरोहा में जनपद स्तरीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने किया । उन्होंने कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है।
रंगारंग प्रस्तुति से मन मोहा
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत ,राष्ट्रीय गीतों की धुन पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । विकासखंड वार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से आई हुई छात्राओं की टोली द्वारा मार्च पास्ट किया गया ततपश्चात जिलाधिकारी ने छात्राओं की 50 मीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
छात्राओं को एक-एक हजार रुपए दिए
जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि खेल व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वास्थ्य , और एकाग्रता लाने में सहयोग प्रदान करते हैं ,व्यक्ति की क्षमता का विकास होता है खेल में बहुत कुछ सीखने को मिलता है । उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अध्यापकों और व्यायाम शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि बच्चों में उच्च गुण विकसित करें। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करने वाली कुल 07 छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार स्वरूप 07 हजार की धनराशि प्रत्येक छात्र को एक हजार रुपए की धनराशि दी।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड़, प्रिंसी, डीसी मनोज कुमार प्रशांत गुप्ता, शिक्षक संघ पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे। खेलों का आयोजन डीसी बालिका सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। मंच संचालन जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार व डॉ. नरेंद्र सिंह ने किया। लेखा विभाग का संचालन तरूण कुमार औलख व गंगा प्रसाद शर्मा ने किया।