डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने 30 मार्च को तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरांे को रिकार्ड रखरखाव सही रखने को चेताया।
राजस्व वसूली बढ़ाने के आदेश
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, रिकार्ड रूम, संग्रह विभाग पूर्ति कार्यालय भूलेख अनुभाग रजिस्ट्री कार्यालय सहित अनेक कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने संग्रह विभाग में रखे अभिलेखों के व्यवस्थित ढंग से रखने, राजस्व वसूली बढ़ाने, मुकदमों का निस्तारण निश्चित अवधि में किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील में बनाये गए पूर्ति कार्यालय में गंदगी व अभिलेखों का रखरखाव सही ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और पूर्ति निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाई साफ सफाई सही करने के निर्देश दिया।
पुरानी अलमारी पर पेंट के आदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवक्ता के साथ किया जाए,उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यालयों की जो भी पुरानी आलमारी हैं उन पर पेंट करवाया जाए और जितने भी पटलों के कार्यालय सहायक हैं वह समय से आएं और पत्रावली ओं का निस्तारण लंबित ना रखें जो निर्धारित समय है उसके अंदर ही अवश्य पत्रावली यों का निस्तारण हो जाए यह देखना उपजिलाधिकारी का कार्य होगा अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी । कहा कि किसानों की जो भी खसरा खतौनी से संबंधित पटल हैं वहां पर उनको परेशान न किया जाए जल्द से जल्द उनका उनकी समस्याओं का निस्तारण अवश्य कर दिया जाए । निरीक्षण के अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर विजय शंकर मिश्र तहसीलदार सदर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।