डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने दो टूक कहा कि
नकल विहीन परीक्षा में लापरवाही करने वाले कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक बख्शें नहीं जाएंगे।
24 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं
23 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में 24 मार्च से प्रारम्भ होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2022 को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन, सुचितापूर्ण पारदर्शी सम्पन्न कराने हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा में किसी भी त्रुटि के लिए केंद्र व्यवस्थापक स्टेटिक मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे।
स्टैटिक मजिस्टेªट होंगे निलंबित
जिलाधिकारी ने साफ-साफ कहा कि प्रश्न पत्र स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोला जाएगा। यह पहली प्राथमिकता होगी इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए । जिलाधिकारी ने कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले अवश्य पहुंच जाएंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र खोला जाएगा समय से यदि पेपर नहीं खुलता है तो स्टैटिक मजिस्ट्रेट पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी ।
किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं
उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकेगा राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जिस पर प्रत्येक गतिविधियों की नजर रखी जा रही है यदि कोई भी अनियमितता व लापरवाही संज्ञान में आती है तो बख्शा नहीं जाएगा । कहा कि कोई भी अनुचित सामग्री परीक्षा केंद्र में प्रयोग नहीं की जाएगी सचल जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमण पर रहकर कार्य करेंगे और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे । परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटे बाद किसी भी छात्र छात्रा का केंद्र में प्रवेश नहीं हो सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर उप जिला अधिकारी, सुधीर कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे ।