डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर व विकास भवन स्थित कार्यालयोें का आौचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कलेक्ट्रेट के बन्दोबस्त अधिकारी कार्यालय, चकबन्दी कार्यालय, सूचना विभाग, जेए विभाग, शस्त्र अनुभाग, ईआरके, आरआरके खनन विभाग, रिकार्ड रूम, शौचालयों सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियांे का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश अपर जिला अधिकारी भगवान शरण को दिए।
समय से कार्यालय आने को चेताया
उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी समय से आये और शासन की प्राथमिकताओं के क्रम में कार्य करें इसमें किसी भी प्रकार की समझौता नहीं होना चाहिए । कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे, कलेक्ट्रेट में अग्निशमन यन्त्र, अभिलेखों और पत्रावलियों का रख-रखाव, रजिस्टर मेन्टेन, आवश्यक जगह पर कूड़ादान, लटकते तार, अलमारी के ऊपर समान न रखना, नियमित साफ-सफाई आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिये।
विकास भवनः सीडीओ जवाब तलब करेंगे
विकास भवन में निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायती राज कार्यालय विकलांग कल्याण अधिकारी कार्यालय पशुपालन विभाग कार्यक्रम विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण काल करने के निर्देश दिया है विकास भवन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पत्रावलियों का रखरखाव अनावश्यक कैलेंडर निकले हुए तार साफ सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी पत्रावली 3 दिन से अधिक लंबित नहीं रहनी चाहिए आइजीआरएस के जो भी प्रकरण है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए शिकायतकर्ता शिकायत से यदि संतुष्ट नहीं है तो निस्तारण नहीं माना जाएगा ।
निरीक्षण में डीएम संग रहे
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, डिप्टी कलेक्टर राजीव राज, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार सहित विकास भवन में निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ला जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।