डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने मुन्नी देवी अस्पताल और अन्य अफसरों ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। डीएम ने नदारद चिकित्सकांे, अफसरों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
29 मार्च को डीएम ने जिला अस्पताल में विभिन्न ओपीडी कक्षों, पंजीकरण कक्ष, दवा वितरण कक्ष सहित विभिन्न वार्डों का गहनता से निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपने कक्ष से नदारद मिले। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सभी अनुपस्थित डॉक्टरों का तत्काल प्रभाव से एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित रहने वालों में श्री अवनीश कुमार डॉ इकबाल हुसैन बाल रोग विशेषज्ञ, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ राहुल, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ वीके सिंह ,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्जुन सिंह ,जनरल सर्जन परवेज आलम, वरिष्ठ परामर्शदाता विनय भार्गव, शशांक बस्सी एएमओ दंत चिकित्सक डॉक्टर सोनम नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. टीपी सिंह, आईसीटी परामर्शदाता हेमेंद्र ,प्रतीक रस्तोगी एएम ओ अनुपस्थित रहे हैं। डीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को गुणवत्ता के साथ मिले इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ, डीडीओ और एडीएम,पीडी और डीसीएम एनआरएलएम ने विभिन्न कार्यालयांे का निरीक्षण किया।
मुन्नी देवी अस्पताल व सीएमओ कार्यालय से 22 गायब
मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मुन्नी देवी चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया और उपस्थिति रजिस्टर को देखा जिसमें डॉक्टर एसपी सिंह डॉक्टर राजेश डॉअब्दुल्ला इंदु बाला गोपी लाल डॉक्टर सुरेंद्र कुमार डॉक्टर आरपी सिंह डॉक्टर चरण सिंह यादव अनुपस्थित मिले इसी प्रकार कार्यालय के स्टाफ गुलाब अली शिवानी शर्मा दीपक कुमार विनीत यादव मोनिका रस्तोगी सहित कुल 22 कर्मचारी स्टाफ स्वास्थ्य विभाग के अनुपस्थित मिले।
एआरटीओ भी अनुपस्थित
इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी वित्त भगवान शरण द्वारा एआरटीओ कार्यालय औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनुपस्थित पाए गए व एके सिंह प्रधान सहायक तुषार तोमर वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए हैं । अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव जी द्वारा वाणिज्य कर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें वाणिज्य कर अधिकारी अश्वनी कुमार व कर्मचारी कृष्ण कुमार सुरेंद्र कुमार तारा देवी कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए हैं ।