डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज अमरोहा में होली के पावन अवसर पर विश्व कल्याण यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्यजनों की उपस्थिति में वैदिक यज्ञ अनुष्ठान आर्य जगत के सुप्रसिद्ध सन्यासी अखिलानन्द जी सरस्वती के ब्रह्मत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य ने कहा कि होली प्रेम और हर्षोल्लास का पर्व है।
जीवन की सफलता को प्रभु से जुड़े
समाज में सुख,शान्ति, समृद्धि, स्वास्थ्य, दीर्घायु, यश, वैभव एवं पर्यावरण की शुद्धि की कामना की गई। पूठ से पधारे आर्य जगत के प्रखर सन्यासी अखिलानन्द जी सरस्वती ने उदबोधन में कहा कि प्रभु की कृपा के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है जो प्रभु के साथ जुड़ जाते हैं उनका जीवन सफल होता है।
मुख्य यज्ञमान
अन्जू आर्या, विनय प्रकाश आर्य
सुब्रदा देवी, नत्थू सिंह आर्य
अश्वनी खुराना,मधु खुराना
अमिता आर्या, आर्येन्द्र आर्य
सुप्रिया खुराना,सत्य खुराना।
सुरेश कुमार विरमानी ने ईश भक्ति भजन प्रस्तुत कियाः
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले,
टूट जाएगा जन्म मरण से,
प्रभु का सिमरन कर ले ।
इस अवसर पर महर्षि दयानन्द द्वारा रचित अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश का पाठन हेतराम सागर ,आर्य समाज के नियम दिनेश चन्द्र रस्तौगी एवं सगंठन सूत्र मनोहर लाल आर्य ने प्रस्तुत किए गए।
आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य ने कहा रंगों का महापर्व होली प्रेम व हर्षोंल्लास पर्व है होली सद्भाव व शान्ति के साथ मनाएं । इस अवसर पर एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी गई ।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलेश चन्द्र अग्रवाल, अंकित बसंल, कपिल अग्रवाल, सुभाष दुआ, सीता राम बंधु, शरद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, डॉ. जीपी सिंह अमित अग्रवाल, ऊषा आर्या, रेनू अग्रवाल, रुचिन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, हिरदेश नारायण, योगेश चंद्र अग्रवाल, शक्ति कुमार अग्रवाल, विशाल आर्य, डॉ दीपक अग्रवाल, , विशाल गोयल एडवोकेट, , सलिल नाथ गोयल, गौरव कपूर, हरिओम अग्रवाल, कौशल रस्तौगी, करन सिंह यादव, अंकुर अग्रवाल, राजीव यादव, यशवंत सिहं, डा० जगत सिंह, राजीव कुमार, देवेन्द्र सिंह, संजीव रस्तौगी, शिवम रस्तौगी आदि आर्य जन उपस्थित रहे।।
मन्त्री नत्थू सिंह आर्य एवं विनय प्रकाश आर्य जी ने होली की शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम में उपस्थित आर्य जनों का आभार व्यक्त किया ।