डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज) जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी कार्यालयांे में अलमारी के ऊपर समान रखा होने पर खफा हो गए और सुधार की हिदायत दी।
14 मार्च को डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयोें का आौचक निरीक्षण किया। जिसमें बन्दोबस्त अधिकारी कार्यालय, चकबन्दी कार्यालय, सूचना विभाग, जेए विभाग, शस्त्र अनुभाग, ईआरके, आरआरके खनन विभाग, रिकार्ड रूम, शौचालयों सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पर्याप्त वृक्षारोपण कराएं
जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के निरीक्षण करने पर नाज़िर सद़र को निर्देश दिये कि साफ-सफाई, घास कटिंग करायी जाये और उसको हरा-भरा बनाने के लिये पर्याप्त वृक्षारोपण किया जाये।
साफ-सफाई पर ध्यान दें
उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे, कलेक्ट्रेट में अग्निशमन यन्त्र, अभिलेखों और पत्रावलियों का रख-रखाब, रजिस्टर मेन्टेन, आवश्यक जगह पर कूड़ादान, लटकते तार, अलमारी के ऊपर समान न रखना, नियमित साफ-सफाई आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) भगवान शरण, डिप्टी कलैक्टर राजीव राज, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।