डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल समाज अमरोहा के अध्यक्ष और जानेमाने समाजसेवी कुंवर विनीत अग्रवाल ने घोषण की कि शीघ्र की समाज के लोगों को द कश्मीर फाइल्स फिल्म निशुल्क दिखाई जाएगी।
होली पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
यह घोषणा उन्होंने अग्रवाल समाज अमरोहा के तत्वावधान में स्वागत समिति परिवारों के मध्य होली पर निशा पैलेस में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में की।
मुख्य अतिथि बीएल कपूर दिल्ली के विख्यात सर्जन डॉ. दीप गोयल एवं पदाधिकारियांे और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने महाराजा अग्रसेन व कुल देवी महालक्ष्मी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं उनकी वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद आकाश अग्रवाल व आयुषी अग्रवाल का बंजारा व बंजरान के रूप में चयन कर मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठाया गया।
इसके बाद कलाकारांे ने एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तुति से समां बांध दिया। कार्यक्रम के बीच विभिन्न खेलों का भी आयोजन हुआ और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
बीएल कपूर अस्पताल में सहायात ले सकते हैं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दीप गोयल ने होली के महत्व पर रोशनी डाली और कहा कि अमरोहा का हर व्यक्ति उनसे बीएल कपूर अस्पताल में सहायात ले सकते हैं। संगठन की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल ने कहा कि होली रंगांे का पर्व है और भगवान हर किसी के जीवन को रंगों से भरते रहें। भाईचारे की मजबूती पर बल देते हुए कार्यक्रम में सहयोेग के लिए अग्रबंधुओं का आभार व्यक्त किया। संचालन सचिव शुलभ अग्रवाल और कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने किया। संरक्षक अनुपम गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी ने राधा-कृष्ण के स्वरूपों संग फूलों की होली खेली।