डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जोया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर की सहायक अध्यापिका कंचन मलासी और एसआरजी अमरोहा हेमा तिवारी ने संयुक्त रूप से समस्त स्टाफ का सहयोग लेते हुए समर्पित माताओं और कर्मठ रसोइया माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें विशिष्टता का अनुभव कराया।
बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की प्रेरणा
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र भारती, अध्यापक गण काजल, अंजलि, अमित आदि ने भी प्रतिभाग किया। सम्मानित होने वालों में प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा और प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर की समस्त रसोइयां और माता अभिभावक शामिल रहीं। कंचन मलासी ने उपस्थित सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजकर उन्हें पढ़ाने में योगदान करें क्योंकि शिक्षा ही किसी भी प्रकार की असमानता को दूर कर सकेगी। धर्मेंद्र भारती ने कहा कि महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, आज की महिला सशक्त महिला है और उसका नेतृत्व हर क्षेत्र में देखा जा सकता है।
महिला और पुरुष समान
एसआरजी हेमा तिवारी ने कहा कि महिला और पुरुष समाज रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं और यह समाज तभी प्रगति कर सकता है जब दोनों पहिए समान रूप से सशक्त हों, समान अधिकार और कर्तव्य रखते हों और आगे बढ़ने के समान अवसर पाते हों। इस अवसर पर एसआरजी ने प्रतिभागियों को पर्पल रिबन युक्त मेडल्स पहना कर सम्मानित किया।