डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हिंदी साहित्य भारती( अमरोहा इकाई)तथा हिंदी एवं संस्कृत विभाग,जे एस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ’राष्ट्रवंदन, कवि अभिनंदन’ श्रृंखला के तहत तीसरा अभिनंदन समारोह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह के संरक्षण एवं डॉ अशोक रूस्तगी (प्राचार्य) डॉ. वंदना रानी गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
कवि भुवनेश कुमार शर्मा भुवन
इस बार के आमंत्रित कवि भुवनेश कुमार शर्मा भुवन अमरोहवी रहे। अध्यक्षता कर रहीं डॉ बीना रुस्तगी ने कहा कि हिंदी साहित्य ने सदैव मां भारती की सेवा की ।कविता प्रेमी राष्ट्र वंदन कवि अभिनंदन में अभिरुचि प्रकट कर उनका सहयोग कर रहे हैं। भुवन अमरोहवी हिंदी एवं उर्दू साहित्य में अविस्मरणीय योगदान दे रहे हैं। उनकी कविताएं अनुपम है। डॉ. सविता ने भुवन अमरोहवी का परिचय श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया । महामंत्री डॉ अरविंद कुमार शास्त्री ने राष्ट्र और कवि दायित्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।
डॉ वंदना रानी गुप्ता ने साहित्य भारती अमरोहा के लक्ष्यों को उजागर किया ।आमंत्रित कवि भुवन अमरोहवी ने भ्रष्टाचार, देश प्रेम, बचपन आदि भावनाओं से युक्त कविता पाठ करके श्रोताओं को भावविभोर किया उन्होंने कहा कि उनकी कविता का सफर 1986 से प्रारंभ हुआ था ’-अपने रंग में डूबते देख भ्रष्टाचार मन ही मन हँस रहा था, यहां उसे हर वर्ग का विश्वास प्राप्त था’ जैसी कविता सुनाकर कवि ने श्रोताओं को आनंदित किया।
कार्यक्रम से जुड़े
कार्यक्रम से सुरेशचंद्र शर्मा, डॉ बबलू सिंह, डॉक्टर संयुक्ता चौहान ,डॉ रणदेव, डॉ ऋतुराज, डॉ. विशेष कुमार, शैलेंद्र कुमार विंग कमांडर( एयर फोर्स), डॉ गौरव सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, राहुल मोहन महेश्वरी, शिवम कुमार शर्मा, अभिषेक सैनी, बिना शर्मा, चित्रा गोयल, हेमा तिवारी ,कनीज मेहंदी, ममता अग्रवाल, मोनिका चौहान, नंदनी भारद्वाज ,परविंदर कौर राखी चौहान, रोशनी कुमारी ,मनोरमा ,शाशि त्यागी आदि जुडें़।