डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा को लेकर कितनी गम्भीर है इस बात का सहज अनुमान यूं भी लगाया जा सकता है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनायें यथा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,मिशन कायाकल्प,मिशन प्रेरणा आदि प्रदेश भर के बेसिक विद्यालयों में संचालित हैं।
नामांकन बढ़ाने को रैली
इसी क्रम में अमरोहा जनपद के जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के निर्देशन में जिले के बेसिक स्कूलों में नवीन नामांकन बढ़ाने हेतु विद्यालयों में जन जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।
स्कूल स्टाफ की प्रशंसा
7 अप्रैल को गंगेश्वरी विकास खण्ड के दौरारा गांव में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवराज सिंह के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया और गांव के लोगों को इस बात के लिये प्रेरित किया कि वो अपने छह वर्ष या इससे अधिक आयु के बालक और बालिकाओं का नामांकन विद्यालय में करायें ताकि प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंच सके। पिछ्ले 4 वर्षों से विशेष रूप से विद्यालय नामांकन,शैक्षिक स्तर,रखरखाव आदि स्तरों पर उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा है। विद्यालय के स्टाफ़ की समरसता और सहयोग की प्रधानाध्यापक देवराज सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमारी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करती हैं।