डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जनपद में प्रत्येक विकासखंड में अमृत सरोवर का विकास किया जाएगा। समस्त अमृतसर सरोवरों के रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनपद को 75 तालाब अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य दिया गया है किंतु जनपद में 100 तालाब अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जाएंगे ।
25 तालाब अलग अलग 06 विभागों द्वारा
29 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का विकास के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 25 तालाब अलग अलग 06 विभागों द्वारा विकसित किये जायेंगे। जिसमें जिला पंचायत ,ब्लॉक पंचायत, ग्राम पंचायत ,वन विभाग ,भूमि संरक्षण विभाग ,व लघु सिंचाई विभाग , सम्मलित हैं । उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी को कल शाम तक अपने अपने क्षेत्र के तालाबों का चिन्हीकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं व 31 जुलाई 2022 तक सभी तालाबों के अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने का समय दिया गया है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम
इसी प्रकार अमृत सरोवर का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम रखा जाएगा। कहा कि अमृत सरोवर में किसी भी दशा में गांव की नालियों से होता हुआ गंदा पानी नहीं पहुंचना चाहिए अमृत सरोवर में गंदा जल ना जाए इसके लिए यथा आवश्यक डायवर्जन नाली आदि का निर्माण कराया जाए उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व गांधी जयंती पर शहीदों की स्मृति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन अमृत सरोवरों के किनारे आम, जामुन, नीम, पीपल, बरगद के छायादार पेड़ों के पौधे लगाकर तालाब की सीढ़ियां, इंटर लॉकिंग टाइल्स, बेंच का निर्माण कराया जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप उप जिला अधिकारी अमरोहा तहसीलदार अमरोहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी सभी खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहे ।