डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद न्यायालय अमरोहा के वरिष्ठ अधिवक्ता मनु शर्मा की कार्यकुशलता, सक्रियता और अधिवक्ताओं के प्रति समर्पण को दृष्टिगत रखते हुए राज्य विधिज्ञ परिषद के सदस्य अनुराग पांडे द्वारा उन्हें अधिवक्ता हित में कल्याणकारी कार्य करने हेतु विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ।
मनु शर्मा अधिवक्ता हितैषी
एक अप्रैल को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य अनुराग पांडे द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मनु शर्मा एडवोकेट को जनपद अमरोहा की अन्य तहसीलों और आसपास के जनपदों में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का कार्य संपादित कराने के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया जाता है । क्योंकि वरिष्ठ अधिवक्ता मनु शर्मा एक योग्य एवं ईमानदार तथा अधिवक्ता हितैषी हैं । उन्हें विशेष प्रतिनिधि बनाए जाने से जनपद अमरोहा एवं आसपास के जिलों के अधिवक्ताओं को पंजीकरण कराने, मृत्यु दावा और आर्थिक सहायता आदि प्रदान किए जाने के कार्यों को आसानी से कराया जा सकेगा । इससे अन्य अधिवक्ताओं को इतनी दूरी तय करके बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का अनावश्यक चक्कर काटना भी नहीं पड़ेगा।
अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत हो जाएगी
इस संबंध में बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के अध्यक्ष कृपाल सिंह यादव ने बताया कि इससे आसपास के अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत हो जाएगी और उनकी समस्याओं का आसानी से निराकरण हो सकेगा ।यह समाचार मिलते ही कचहरी के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया ।
अधिवक्ता मनु शर्मा राज्य बार काउंसिल के विशेष प्रतिनिधि नियुक्त
