डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला न्यायालय में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त विशेष प्रतिनिधि मनु शर्मा ने जनपद न्यायालय अमरोहा में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जनपद और आसपास के जिलों के अधिवक्ताओं के लिए सदैव कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर रहूंगा और उनके लिए हितकारी कार्य करता रहूंगा ।
अधिवक्ता मनु शर्मा का जोरदार स्वागत
उल्लेखनीय है कि बुधवार को जनपद न्यायालय परिसर में अधिवक्ता विजय सिंह के चेंबर पर आयोजित स्वागत समारोह में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के विशेष प्रतिनिधि मनोनीत होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनु शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मनु शर्मा एडवोकेट ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य श्री अनुराग पांडे द्वारा उन्हें इस योग्य समझकर अधिवक्ता हित में विशेष प्रतिनिधि मनोनीत किया है । इससे हमारे जिले का मान और सम्मान बढा है। इससे अमरोहा जिले की समस्त तहसीलों और आसपास के जनपदों के अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। जिसमें अधिवक्ता वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान, नए अधिवक्ताओं का पंजीकरण, स्थानीय बार एसोसिएशनों का संबंद्धन एवं नवीनीकरण, अधिवक्ताओं की आकस्मिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मृत्यु या अपंगता हेतु क्लेम, अधिवक्ता कल्याण निधि के सदस्य बनने हेतु एवं सीओपी नंबर प्राप्त करने हेतु वह सदैव अधिवक्ता हित में एक सेतु के रूप में कार्य करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने सदैव उनका सहयोग किया है । इसलिए वह भी अधिवक्ता हित में सदैव उनके लिए कार्य करते रहेंगे ।
स्वागत करने वालों में शामिल रहे
उनका स्वागत करते हुए अधिवक्ता दिनेश सिंह, संजीव जिंदल, देवेंद्र पाल और चंद्रगुप्त मौर्य ने संयुक्त रुप से कहा कि मनु शर्मा एक योग्य और निष्ठावान अधिवक्ता हैं, जो सदैव अधिवक्ता हित के लिए कल्याणकारी कार्य करते रहे हैं । इसलिए ही उन्हें इस पद पर नवाजा गया है । इससे हमारे जिले की ताकत और हिम्मत दोनों बढ़ेंगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता मनु शर्मा एवं कुशल संचालन मो.अजीम अहमद एडवोकेट ने किया । इस अवसर पर देवेंद्र पाल सिंह दिनेश सिंह, खुसरो नदीम, देशराज सिंह सैनी, वीर सिंह सैनी, ईश्वर सिंह बॉबी, राजीव कुमार गोले, रिजवान अली, सुनील कुमार, राहुल माहेश्वरी, विजय पाल सिंह चौहान, जगदीश सिंह पाल, संजीव कुमार, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह सोनू, पवन वर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।