डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 4 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर ’स्कूल चलो अभियान’ संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस महा अभियान का आज मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ द्वारा श्रावस्ती से आगाज़ किया गया। जिसका लाइव प्रसारण जनपद अमरोहा के सभी 1266 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति में देखा गया।
उप्रावि बुढनपुर में हुआ आयोजन
जिला स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढनपुर में मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़नपुर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य के साथ सरस्वती वंदना स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
सुविधाओं के साथ पढ़ाई का स्तर गिरा
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने उप कहा कि आज वह जो यहां पहुंचे हैं वह प्राथमिक विद्यालय में ही शिक्षाग्रहण करके इस पद पर पहुुंचे हैं । उस समय इतनी सुविधाएं प्राथमिक विद्यालयों में नहीं हुआ करती थी फिर भी शिक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाता था अध्यापक समय से विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते थे। लेकिन आज के विद्यालयों में इतनी सुविधाएं होने के बावजूद भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अध्यापकों द्वारा नहीं दी जाती है। जिसके चलते अभिभावक प्राथमिक विद्यालयों से मुंह मोड़ रहे हैं । खेद प्रकट करते हुए कहा कि तब अध्यापक की इतनी अच्छी तनख्वाह भी नहीं होती थी आज इतनी तनख्वाह में नर्सरी में कई अध्यापक रखे जा सकते हैं कहा कि सभी अध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बालकों को देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए यह उनका कर्तव्य है। उनकी बच्चों को पढ़ाने में कोई रुचि नहीं है कोई समय से अध्यापक नहीं आता है और आते हैं तो वह पढ़ाने का कार्य नहीं करते हैं। उन्होंने सभी से मनोयोग से पढ़ाने और स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
डीसी एनआरएलम मिथिलेश सचान ने सभी से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आह्वान किया। वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
स्कूल चलो अभियान की सफलता पर बल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना है।
इस मौके पर बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश, पिं्रसी, विजय चौहान, राजकुमार, डीसी सतवीर सिंह, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, सत्येंद्र सिंह, तरूण कुमार औलक, अनिल कुमार, राजदीप सिरोही, डॉ. नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन यतींद्र कटारिया, जितेंद्र कुमार और हेमा तिवारी ने किया।
सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी अध्यापक गण तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।