डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/लखनऊ/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ने सूबे के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे लक्ष्य के मुताबिक नामांकन बढ़ाए वरना परेशनी में पड़ जाएंगे।
19 अप्रैल को बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ने वीसी के माध्यम से सूबे के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से नामांकन की प्रगति की समीक्षा की। कुछ जिलों की प्रगति बहुत खराब होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उनकी समीक्षा का आधार कल तक फीड की गई नवीन नामांकन संख्या थी। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में 30 फीसदी नामांकन का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया जो कि चिंताजनक स्थिति है।
अमरोहा के बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि जिले में 7510 नवीन नामांकन हो गया है। बीते साल नामांकन 1.24 लाख था जबकि इस साल नामांकन का लक्ष्य 1.50 लाख है। इसमें से 1,26,981 नामांकन हो गया है।