डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय स्कूल चलो रैली निकाल कर नामांकन बढ़ाने और स्कूल चलने की प्रेरणा दी गई।
रैली गांधी मूर्ति से शुरू हुई
23 अप्रैल को रैली का शुभारंभ शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी और भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर ने गांधी मूर्ति से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली गांधी मूर्ति से शुरू होकर आजाद मार्ग होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंच कर संपन्न हुई। रैली मंे अधिकारियांे, एआरपी, संकुल प्रभारी टीचर्स संग नगर के परिषदीय विद्यालयांे और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने शिरकत की। बच्चों ने नारे लगाकर नामांकन की अलख जगाई और स्कूल चलने के लिए प्रेरित किया।
बालिकाओं के नामांकन पर विशेष बल
रैली के बाद शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी हुई। इसमंे बीईओ, डीसी व शिक्षकांें ने अपने अनुभव और सुझाव शेयर किए। मुख्य अतिथि डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि स्कूलों को जो सुविधाएं शासन की ओर से मिलती हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर ने कहा कि शिक्षक अभिभावकांे को मिलने वाली राशि से ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, स्वेटर लेने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बच्चों का स्कूलों में ठहराव बढ़ाने और बालिकाओं के नामांकन पर विशेष बल दिया। बीएसए चंद्रशेखर ने सभी का आभार व्यक्त किया और नामांकन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश कुमारी, राकेश गौड़, प्रिंसी, मोहम्मद राशिद, संजय कौशल, डीसी प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, विकास चौहान, विपिन चौहान, राजदीप सिरोही, वरन सिंह, शाहनवाज हुसैन सैफी, मनोरमा शर्मा, लता शर्मा, कविराज, प्रणवीर, अमित गुप्ता, अजीम अख्तर, कासिफ, फखरे आलम, आसिफ, योगेंद्र, हरिराज सिंह, एसआरजी अनिल, देवराज, अरविंद सिरोही, विजेंद्र सिंह, डीसी भारती, तरूण औलक, मोहम्मद हारून, राजकुमार, पवन कुमार, हरिकेश, रामकिशोर, मुरसल हुसैन, जहांगीर अहमद, योगेश कुमार, अजीत सिंह, शहजाद रजा, दीपक कुमार, हरेंद्र, कमल शर्मा, भारत सिंह आदि मौजूद रहे।