डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लगने वाले मेलों को सफल बनाने को सफल बनाने के टिप्स दिए।
विभाग वार उनकी भूमिका सुनिश्चित
16 अप्रैल को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने विभाग वार उनकी भूमिका सुनिश्चित किए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मेलांे को सफल बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना किये जाने की हिदायत दी।
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में कैंसर की रोकथाम का इलाज टीवी, मलेरिया ,आदि की जानकारी ,निशुल्क जांच ,निशुल्क दवाइयां स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं आयुष्मान कार्ड , टेलीकंसल्टेशन मधुमेह उच्च रक्तचाप मोतियाबिंद की जांच योग और ध्यान आदि के बारे में जनमानस को अवगत कराया जाएगा।
अफसरों व चिकित्सकों का जवाब तलब
उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ स्वास्थ्य मेलों में अन्य विभाग भी सहयोग करेंगे। इसमें , आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग कल्याण विभाग तथा आयुष्मान भारत सिंचाई विभाग पंचायती पशुपालन कृषि आंगनबाड़ी पूर्ति सहित अन्य विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों मे संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जाएगी। जिससे प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
जिला अधिकारी ने बैठक में अधिकारियों व डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्टीकरण कॉल करने के करने के निर्देश दिए हैं।
18 को अमरोहा व 23 को जोया में मेला
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में जिन डॉक्टरों व स्टाफ की तैनाती की जाए उनको यह सुनिश्चित किया जाए कि वह समय से अवश्य पहुंच जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में कितने मरीज देखे गए इसकी रिपोर्ट शाम को प्रत्येक दिन जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 18 अप्रैल को ब्लॉक अमरोहा में 19 अप्रैल को ब्लाक धनौरा में 20 अप्रैल को ब्लॉक गजरौला में 21 अप्रैल को ब्लॉक हसनपुर में 22 अप्रैल को ब्लॉक गंगेश्वरी में एवं 23 अप्रैल को ब्लाक जोया में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।