डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा शहर में जगह-जगह लगे गंदगी व कूड़े के ढ़ेरों से अब निजात मिल जाएगी। 11 अप्रैल को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कूड़ा निस्तारण प्लांट का शुभांरभ कर दिया है।
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा ग्राम मौहम्मदपुर जत्ती स्थित नगर पालिका परिषद अमरोहा के ट्रंचिंग ग्राउन्ड मे गत कई वर्षाे से डम्प हुये कूड़े (लीगेसी वेस्ट) से जैविक खाद्य बनाने हेतु एक करोड़ 86 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था सीएन्डडीएस (जल निगम) के माध्यम से एफआर इन्जीनियरिंग कम्पनी अहमदाबाद गुजरात द्वारा स्थापित प्लान्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया और अपने हाथ से प्लांट के बटन दबाकर चालू किया।
शहर भी स्वच्छ होगा व वातावरण भी
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पहली नगर पालिका अमरोहा के द्वारा इस योजना को सम्पन्न कराकर नगर के लिये एक बड़ा कार्य किया गया है जिसके लिये पालिका प्रशासन एवं पालिकाध्यक्ष श्रीमति शशि जैन बधाई के पात्र हैं। शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत स्थापित इस प्लान्ट के माध्यम से कूड़े का वैज्ञानिक निष्पादन किया जायेगा तथा वायुप्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी तथा इससे बनने वाले खाद से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा एवं उक्त खाद के प्रयोग से किसानों को अच्छा उत्पादन करने में सहायता मिलेगी।
1000 टन कूडे़ को होगा हर रोज निस्तारण
प्लाण्ट मैनेजर ने बताया कि इसकी क्षमता 1000 टन प्रतिदिन कूड़ा निस्तारण की है जनपद अमरोहा में इस समय 62000 टन कूड़ा डंप किया हुआ है जोकि कई वर्षों से पड़ा था इस प्लांट के लगने से बहुत ही लाभ मिल सकेंगे । जिलाधिकारी ने कहा की इस ट्रीटमेंट प्लांट के कई उत्पाद होंगे जिसमें प्रथम से कंपोस्ट खाद बनेगी और दूसरी जो प्लास्टिक होगी उसकी सीमेंट बनाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़ा डंप से निकलने वाली मेथेन गैस से शहर का वातावरण लगातार दूषित हो रहा है जोकि शहर के लोगों को लगातार नुकसान पहुँचा रही है । कहा कि आज इस प्लांट के उद्घाटन से जनपद अमरोहा के नागरिकों को स्वस्थ वातावरण में जीने का एहसास होगा और नगर भी साफ सुथरा दिखेगा। इसी प्रकार इस कूड़े के निस्तारण से जो कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी वह पूरी तरह से जैविक खाद के रूप में होगी इसमें कोई भी रासायन का प्रयोग नहीं किया जाएगा जो की खेती के लिए बहुत ही लाभदायक होगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ.बृजेश कुमार पालिका, पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं स्वच्छता प्रेरक अतुल कुमार जैन, सभासद फहीम शाहनवाज कमर नकवी, वसीम भारती, नूर फैजी एवं पालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।