डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने दो टूक कहा कि सरकार के 100 दिन का लक्ष्य पूरा करने के अभियान में जुट जाए अफसर वरना उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।
लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022
26 अप्रैल को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वांगीण विकास के लिए जारी किए गए लोक कल्याण संकल्प पत्र में दिए गए लक्ष्य को 100 दिन के अन्दर पूर्ण किये जाने के संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वागीण विकास के लिए जारी किए गए लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 के संबंध में प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए संबंधित विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं से संबंधित 100 दिन की कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जाना है।
शत प्रतिशत 100 दिन के अंदर कार्यवाही
उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य लोक कल्याण संकल्प पत्र में दिया गया है उसकी शत प्रतिशत 100 दिन के अंदर कार्यवाही हो जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि दिए गए लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा हर 10 दिन में की जाएगी। प्रथम समीक्षा 5 मई दूसरी समीक्षा 15 मई और तीसरी समीक्षा 25 मई को होगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग कार्य योजना बनाकर 2 दिन के अंदर कार्यालय में उपलब्ध करा दें। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है उसका पालन करना होगा । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ल, जिला विकास अधिकारी प्रदीप यादव, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, बीएसए चंद्रशेखर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।