डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला अमरोहा में पीएस स्वनिधि योजना की प्रगति बेहद खराब होने से जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी खफा हैं। उन्होंने बैंक प्रबंधकों को कड़ा करते हुए योजना को गति देने के लिए चेताया।
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बिन्दुवार सभी बैंकों से एक एक करके समीक्षा की संतोषजनक प्रगति न दिखायी देने पर बैंकर्स पर नाराजगी के साथ कठोर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी।
2062 का लक्ष्य 450 को ऋण स्वीकृत
उन्होंने कहा कि 2062 का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ था जिसमें 1265 को ही ऑनलाइन किया गया है और उसमें से भी केवल 450 को ऋण स्वीकृत किया गया है 815 अभी तक अवशेष हैं यह बैंकर्स द्वारा व एलडीएम द्वारा बड़ी ही लापरवाही की गई है 3 दिन के अंदर शेष 815 को ऋण स्वीकृत कर वितरण हर हाल में करा दिया जाए अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
252 को ही ऋण का वितरण
इसी प्रकार 450 को ऋण स्वीकृत होने के बाद केवल 252 को ही ऋण का वितरण किया गया है 198 अभी भी अवशेष हैं 3 दिन के अंदर हर हाल में इन अवशेष को ऋण वितरण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए अन्यथा शासन को पत्र लिखकर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है इससे गरीब लोगों का हित जुड़ा हुआ है। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया गया कि पीएम स्वनिधि योजना में पात्रों को ऋण वितरण निर्धारित लक्ष्य से बहुत कम है, जिस पर पर जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को विशेष अभियान चला कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नगर निकाय में आने वाले प्रार्थनापत्रों की जांच कर संबंधित बैंक को भेजा जाए। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी भगवान शरण, पीओ डूडा ऋषिपाल सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहे।