डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने वाहनों की फिटनिस न कराने वाले 300 स्कूल वाहनों को अंतिम नोटिस देकर फिटनेस के लिए चेताया जाए। फिर भी फिटनस कराएं तो पंजीयन निलंबित कर दिया जाए।
जिला विद्यालय परिवहनयान सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की विद्यालय स्तर पर होने वाली बैठकों की समीक्षा की तथा वाहनों की फिटनस को लेकर जानकारी मॉगी इस पर उपसंभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नरोश कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा 300 स्कूल वाहन संचालको को फिटनस के संदर्भ में नोटिस जारी किये गये हैं परन्तु स्कूल वाहन संचालक वाहनों की फिटनस के लिये वाहन नहीं ला रहें हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे वाहन संचालकों को अंतिम नोटिस जारी कर इनके पंजीयन निलम्बित कर दिये जाये।
डीआईओएस व बीएसए अनुपस्थित
बैठक से जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति पर असंतोष प्रकट किया। उन्हांेने सदस्य सचिव को दोनो को अपने समक्ष वार्ता के लिए पत्र लिखने हेतु आदेशित किया तथा कहा कि सभी विद्यालयांे में स्कूल परिवहनयान सुरक्षा समिति की बैठक नियमानुसार 30 अप्रैल से पहले पहले तक आवश्यक रुप से करा ली जाये।
नहरों की पुलिया की अप्रोच नहीं
तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा ब्लैकस्पाट की समीक्षा की गई। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने अमरोहा कैलसा पाकबड़ा मार्ग अमरोहा मण्डी धनौरा मार्ग तथा अमरोहा अतरासी मार्ग पर सिचाई विभाग द्वारा बनाई गयी नहरों की पुलिया की अप्रोच नहीं बनाये जाने का मामला उठाया। बताया कि नहरों की पुलिया बने हुए काफी वक्त बीत चुका हैं लेकिन आज तक उनकी अप्रोच का निर्माण नहीं कराया गया तथा उसके कारण यातायात बाधित होता हैं तथा सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता हैं। इस पर समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यावाही करने के आदेश दिये।
सामूहिक रूप से शराब परोसने का कार्य
श्री जग्गा ने सड़क दुर्घटनाओं में ड्रंक एन्ड ड्राईविंग के मामलों पर चिन्ता जाहिर की तथा सदन को बताया कि शादी विवाह के सीजन में समारोह स्थलांे/होटलों/वैंकेटहालों में बकायदा बिना अनुमति के सामूहिक रूप से शराब परोसने का कार्य किया जाता हैं। उसके बाद शराब का सेवन करने वाले लोग वाहन संचालित करते हैं जोकि सड़क दुर्घटनाओं को बढावा देते हैं कई बार देखने को मिलता हैं कि कुछ लोग तो बकायदा समारोह स्थलांे के बाहर सड़को पर वाहन खड़ा करके शराब का सेवन करते हैं। जोकि सामाजिक सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा दोनांे के लिये खतरा हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देशित करते हुऐ कहा कि सभी ऐसे प्रतिष्ठानांे को तुरन्त नोटिस जारी कर इनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यावाही करें।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य/सचिव एकेसिंह राजपूत वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमरोहा, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नरेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी पुलिस अभिषेक यादव एवं जगदीश कुमार, यात्री/मालकर अधिकारी केजी संजय, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा अमरोहा रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक आरके जौहरी अन्य विभागों के सदस्य उपस्थित रहें।