डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर को निर्देशित कि शासन द्वारा अधिकारियों को विद्यालय गोद लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं प्रस्ताव तैयार कर सभी अधिकारियों को विद्यालय निर्धारित किया जाए और उन अधिकारी की जिम्मेदारी यह होगी कि वह शिक्षा की गुणवत्ता किताबें निशुल्क जूते मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन आदि का निरीक्षण करके रिपोर्ट देंगे और अपने विद्यालय को बेहतर करेंगे वहां पर कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए।
विकास कार्यों की समीक्षा
7 अप्रैल को जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा विकास विभाग द्वारा आयोजित 50 लाख से अधिक निर्माण कार्य तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विभाग वार कराए जा रहे कार्यों व विभागीय कार्यों की समीक्षा की और अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि धनराशि की कमी है तो शासन से पत्राचार के द्वारा माँग किया जाए और जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण कर हस्तांतरित किया जाए।
निर्वाचन का कोई बहाना नहीं चलेगा
उन्होंने नाराजगी के साथ निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन का कोई बहाना नहीं चलेगा जो कार्य पहले से चल रहे हैं उन पर बहाना न किया जाए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किया जाए। निर्माण सामग्री के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होने चाहिए थर्ड पार्टी से कार्यों की जांच कराई जाएगी। कहा कि निर्माण कार्यों के लिये सभी संस्थाओं को जो समय कार्य पूर्ण करने का निर्धारित किया गया है उस समय में ही कार्यों को पूर्ण करना होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि राशन कार्ड और पेंशन के जो मामले हैं उनके संबंध में शिकायतकर्ता को बार-बार न दौड़ाया जाए शिकायतकर्ता की समस्या का निस्तारण किया जाए उसे परेशान न किया जाए ।
शादी अनुदान राशि बढ़ाई गई
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शादी अनुदान राशि बढ़ाई गई हैं जिन जोड़ों का विवाह होगा उनमें पात्रता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ल, परियोजना निदेशक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी उप निदेशक कृषि सहित अन्य संबंधित अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।