डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की प्राचार्य परिषद का ऑनलाइन बैठक में सर्वसम्मति से गठन किया गया है। प्राचार्य परिषद का सर्वसम्मति से जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वीर वीरेंद्र सिंह को उनकी विशिष्ट कार्य शैली के कारण सचिव चुना गया। प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह को प्राचार्य परिषद का सचिव चुने जाने पर स्टाफ ने उन्हें बधाई दी।
सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे
इस मौके पर डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह विश्वविद्यालय स्तर पर समस्त महाविद्यालयों की समस्याओं, विकास और प्रगति संबंधी गतिविधियों के लिए सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में शैक्षिक वातावरण, अनुशासन, संवर्धन और विकास के माहौल के लिए पूर्णतया क्रियाशील, संवेदनशील और संघर्षशील रहेंगे। अपने पद के प्रति समस्त दायित्वों का पूर्ण निष्ठा, मनोयोग और तत्परता से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।
प्रोफेसर अनुपमा मेहरोत्रा अध्यक्ष
विश्वविद्यालय स्तर पर प्राचार्य परिषद का गठन इस प्रकार किया गया हैः प्रोफेसर अनुपमा मेहरोत्रा प्राचार्य साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय अध्यक्ष, प्रोफेसर अनिल कुमार प्राचार्य गांधी स्मारक महाविद्यालय सुरजन नगर, प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा प्राचार्य गोकुलदास गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्रोफेसर सुनील चौधरी प्राचार्य केजीके कॉलेज, मुरादाबाद व प्रोफेसर सत्यव्रत रावत प्राचार्य हिंदू कॉलेज मुरादाबाद को उपाध्यक्ष, प्रोफेसर हरिकेश सिंह प्राचार्य गन्ना उत्पादक महाविद्यालय पीलीभीत व प्रोफेसर राकेश कुमार प्राचार्य आर एस एम कॉलेज धामपुर को संयुक्त सचिव, प्रोफेसर वंदना शर्मा प्राचार्य गिंदो देवी महाविद्यालय, बदायूं को कोषाध्यक्ष, प्रोफेसर योगेंद्र सिंह प्राचार्य एमजीएम पीजी कॉलेज, संभल व प्रोफेसर दुष्यंत कुमार प्राचार्य उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत प्रदेश स्तर समन्वयक प्राचार्य परिषद में नियुक्त किए गए हैं।