डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज अमरोहा के पूर्व प्राचार्य डॉ. सुधांश शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति सफल तभी होगी जब वह नवयुवकों को रोजगार से जोड़ेगी।
साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद मंे सेमिनार
साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित वाणिज्य संकाय ने दो दिवसीय सेमिनार रेलीवेंस ऑफ न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 इन इंडियन कॉन्टेक्स्ट विषय पर 16 व 17 अप्रैल को आयोजित की।
सेमिनार में लगभग 25 शोध पत्र प्रस्तुत हुए
इस सेमिनार के दूसरे दिन के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता अमरोहा के जेएस हिंदू महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. सुधांश शर्मा ने की । सेमिनार में लगभग 25 शोध पत्र प्रस्तुत हुए सभी शोधार्थियों ने नई शिक्षा नीति पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. शर्मा के साथ उनको सहयोग प्रदान करने हेतु डॉ.अनुराग अग्रवाल प्राचार्य, एस एस कॉलेज शाहजहांपुर एवं शैलेंद्र कुमार शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, वाणिज्य संकाय,डीएन कॉलेज मेरठ उपस्थित रहे । सभी शोध पत्रों को सुनने के बाद उनका आकलन करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि वास्तव में इस शिक्षा नीति की उपयोगिता तभी है जब वर्तमान शिक्षा प्रणाली द्वारा सभी नवयुवकों को रोजगार प्राप्त हो सके एवं कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से लोग तकनीकियां जानकर ज्ञान प्राप्त कर सके जिसके द्वारा उनका जीवनयापन हो सके । उन्होंने ऑनलाइन एजुकेशन तथा यूजीसी द्वारा दो डिग्री एक ही समय में पूरी की जाने वाली नीति पर भी प्रकाश डाला । तकनीकी सत्र की समाप्ति के उपरांत साहू जैन कॉलेज, नजीबाबाद के प्राचार्य डॉक्टर एके मित्तल ने सत्र संपन्न कराने के लिए इन तीनों लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।