डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ यतींद्र कटारिया विद्यालंकार ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में रहकर भी अपने उच्च शैक्षिक लक्ष्य को पूरा किया अतः प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजकर डॉक्टर अंबेडकर का सपना पूरा करें और स्कूल चलो अभियान को सफल बनाएं।
अंबेडकर बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी थे
यह विचार उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि अमरोहा के शहर मंडी धनौरा में डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती के अवसर पर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित समारोह में व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संयोजक अरुण व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ कटारिया ने अंबेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. कटारिया ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी थे तथा उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र और न्याय में विशेष योग्यता अर्जित की डॉक्टर अंबेडकर का जीवन निराशा में आशा का भाव सृजन करता है और निरंतर आगे बढ़ने और पढ़ने का संदेश देता है उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का नारा दिया देश की उन्नति के लिए और विकास के लिए हर बच्चे का पढ़ना जरूरी है इसलिए स्कूल चलो अभियान को सफल बनाते हुए हर बच्चे को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने का काम करें और डॉक्टर अंबेडकर का सपना पूरा करें इस अवसर पर जिला संयोजक पारितोष शर्मा सह संयोजक विकास व विद्यालय स्टाफ तया बच्चे उपस्थित रहे।