डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
क्रीड़ा भारती जनपद अमरोहा की ओर से डीएसएम विद्यापीठ अफजलपुर लूट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं तथा खेल के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों तथा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
खेलों से चरित्र का निर्माण होता
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री विकास अग्रवाल ने कहा कि खेलों से चरित्र का निर्माण होता है। अतः सभी को बढ़-चढ़कर खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए और उसके महत्व को समझना चाहिए तथा बच्चों में खेल की भावना का विकास करना चाहिए। खेल से बच्चों में नैतिक और सामाजिक मूल्यों का विकास होता है। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से क्रीड़ा भारती से जुड़ने का आह्वान किया।
महिलाएं देश की नींव
आरएसएस के जिला प्रचारक अखिलेश ने कहा कि महिलाएं देश की नींव है और इस प्रकार के सम्मान समारोह से हमें उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का अवसर मिलता है जिससे उनका मनोबल बढ़े और वह आगे बढ़ चढ़कर कार्य कर सकें । साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छोटे-छोटे गांवों में जो प्रतिभाएं छुपी होती है उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
खेलों से जुड़ने का आह्वान
संगीता चौहान ने स्वर्गीय चेतन चौहान को स्मरण करते हुए सबसे आह्वान किया कि सभी खेलों से जुड़ें क्योंकि उससे जुड़ी पहचान ताउम्र साथ रहती है।
जिला पंचायत सदस्य डॉ सोरन सिंह ने कहा की इस कार्यक्रम से जुड़ कर उन्हें गौरव की अनुभूति हुई और उन्होंने अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि वह क्रीड़ा भारती से जुड़े और खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में सहयोग करें।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष पुरुजीत सिंह, विकास चौधरी, जोगिन्द्र सिंह, कंचन सिंह, प्रियंका प्रजापति, रीता यादव, मीनू सिंह पवार, सोहित चहल, राकेश चाहल, विजेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, आलोक चौहान तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष विकास चौहान, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष विवेक त्यागी, विपिन पंघाल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संरक्षक रणवीर यादव, सुमित यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ आकांक्षा मिश्रा, एसआरजी हेमा तिवारी, कंचन मलासी, दीप्ति ग्रेवाल, आशा, सुमायला जावेद, अजमी नकवी, जयश्री, डॉ शैली, चूनम देवी आदि अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं तथा खेल जगत से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। जिनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मीनू सिंह पंवार ने किया।