डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने अपनी निधि से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के 180 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को स्पोर्ट्स किट का वितरण किया।
एक लाख 11 हजार रुपए की धनराशि
गौरतलब है कि जनपदीय एवं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं के लिए किट के वास्ते जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने पिछले दिनों जिले की जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में एक लाख 11 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की थी।
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर भी बल
22 अप्रैल को इस धनराशि से किट वितरण समारोहा का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया। यहां ललित तंवर ने प्राथमिक विद्यालयों के 60 व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 100 छात्र-छात्राओं को स्पोर्ट्स का किट का वितरण किया। इसके अलावा व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को किट के साथ-साथ जूतों का वितरण भी किया गया। साथ ही टीम प्रभारी टीचर्स को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री तंवर ने स्कूलों के भौतिक परिवेश में सुधार की हिदायत देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर भी बल दिया।
बीएसए चंद्रशेखर की सहयोग की अपील
बीएसए चंद्रशेखर ने स्कूलों की स्थिति से अवगत कराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अध्यक्ष समेत अन्य जिला पंचायत सदस्यांे का स्वागत करते हुए विद्यालयों के विकास में सहयोग की अपील की। इस मौके पर बीईओ, डीसी, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, व्यायाम शिक्षक और टीम प्रभारी आदि मौजूद रहे।