डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
19 अप्रैल 2022 को अपराहन 2 बजे चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021-22 के दूसरे दिन जिलाधिकारी जनपद अमरोहा बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार वरिष्ठ उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/ सड़क सुरक्षा) एके सिंह राजपूत के निर्देशन में उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें ट्रक/बस/आटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारिओं एवं कार्यालय आये वाहन चालकों एवं आवेदकांे के संग सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपाय एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तार से संवाद किया गया।
संवाद गोष्ठी में वरिष्ठ उपसंभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नरेश कुमार वर्मा यात्री/मालकर अधिकारी केजी संजय, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक वैभव सोती, जिला सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल कुमार जग्गा, यातायात पुलिस प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार एवं इन्द्रभान सिंह गौड़ उपस्थित रहें।
अनिल जग्गा ने शपथ दिलाई
गोष्ठी को संबोधित करते हुए यात्री/मालकर अधिकारी केजी संजय ने व्यवसायिक यात्री वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यात्रियों एवं महिला यात्रिओं के साथ किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिये उक्त पर प्रकाश डाला तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में वाहन चालकों की भूमिका एवं उनके कर्तव्यांे पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा वाहन चालको को कोरोना वायरस से बचाव एवं यातायात नियमांे के प्रति जानकारी उपलब्ध कराई गई। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद कर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गई तथा उससे सम्बंधित हैंडबिल भी वितरित किये गये। अन्त में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा द्वारा सड़क सुरक्षा शपथग्रहण कराई गई।
मौजूद रहे
कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक एके सिंह, जाकिर अली पवन कुमार, सचिन चौधरी ,प्रवीन ठाकुर, अमरोहा प्रवर्तन दल के आरक्षी राजेश यादव, प्रवर्तन सिपाही मोहम्मद सलीम रोहित राजपूत, राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहें।