डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री माहेश्वरी सभा अमरोहा, माहेश्वरी महिला मंडल अमरोहा एवं माहेश्वरी युवा मंच अमरोहा के संयुक्त तत्वावधान मे 8 अप्रैल को एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी अमरोहा से मिला तथा उनको महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति से जांच और कार्रवाई की मांग
ज्ञापन मे ं5 अप्रैल को महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर नांदेड में प्रख्यात बिल्डर एवं समाजसेवी भामाशाह श्री संजय जी बियानी की क्रूर हत्या की भर्त्सना और अपराधियों पर कठोर कार्यवाही हेतु मांग की गई। संजय जी बियानी ने अभी समाज के दुर्बल आय वर्ग को 73 आवास फ्री में आवंटित किए थे।
हत्या निंदनीय और चिंतनीय
नांदेड़ (महाराष्ट्र) जैसे छोटे से शहर में समाजसेवी, भामाशाह की खुलेआम हत्या निंदनीय और चिंतनीय विषय है। धर्मार्थ कार्यों और स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कुएँ, बावड़ी, गोरक्षण, धर्मशाला इत्यादि मार्गाे से समस्त समाज की सेवा में धर्म, पंथ, संप्रदाय, लिंग वर्ण इत्यादि से परे रहकर सक्रिय रहा माहेश्वरी समाज श्री संजयजी बियानी की हत्या से स्तब्ध है। इससे भारतवर्ष में समस्त समाज में भय का वातावरण बना है। इस जघन्य अपराध की जितनी भी निंदा की जाए कम है।महामहिम जी से आग्रह है कि इस घटना की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करवाएं एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कार्यवाही करते हुए सजा दिलाई जाए ताकि शोकाकुल बियानी परिवार व समाज को न्याय मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में शामिल
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शिव कुमार माहेश्वरी एडवोकेट ,राहुल माहेश्वरी एडवोकेट, वरुण माहेश्वरी रवि लड्ढा,राहुल लड्डा, शिखा खटोड़, वर्षा काबरा, पारु माहेश्वरी, नीता लड्ढा, नवीता मालीवाल अवनीश मूंदड़ा, अरुण लखोटी, विनय मांधन्या,विकास मूंदड़ा, राजेंद्र लाखोटी, विनय लखोटी, आलोक लड्ढा, अजय लड्ढा, नीरज मूंदड़ा, आशीष मालीवाल, संजय बाहेती, संजीव धूत, वैभव महेश्वरी, हर्ष माहेश्वरी, रिभू मांधन्या मनोज झवर लव काबरा आदि बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोग उपस्थित थे