डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड एवं उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने माटीकला टूल किट्स का वितरण किया।
50 इलैक्ट्रिक चॉक वितरित कराने के निर्देश
उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 के 30 चयनित लाभार्थियों को इलैक्ट्रिक चॉक एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। विभागीय योजनाओं की समीक्षा की तथा वर्तमान वर्ष में 50 इलैक्ट्रिक चॉक वितरित कराने के निर्देश दिये । साथ ही साथ मिट्टी का कार्य करने वाली दो समितियों के गठन एवं एक सीएफसी (कॉमन फैसिलिटी सेन्टर) के गठन के भी निर्देश दिये। अध्यक्ष श्री गोला द्वारा माटीकला से जुड़े कारीगरों को इस क्षेत्र से जुड़े अवसर के बारे में भी अवगत कराया । साथ ही साथ मिट्टी के बर्तनों एवं खिलौनों को नये ढंग से बनाने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उनका प्रचार-प्रसार करने की प्रेरणा दी। साथ ही साथ मिट्टी का कार्य करने वाले कारीगरों को जल्द से जल्द मिट्टी खुदाई हेतु अधिकारियों को पट्टे आवंटित करने के निर्देश भी दिये गये।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी, तहसीलदार, नौगांवा सादात, धनौरा, हसनपुर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, नलकूप, सिचांई, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अमरोहा, सहायक प्रबन्धक उद्योग, लाभार्थी तथा जनपद में मिट्टी का कार्य करने वाले कारीगर भी उपस्थित रहे।