डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोया के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यहां शिक्षक विधायक डॉ. हरि ंिसंह ढिल्लो ने टीचर्स और बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की।
स्वास्थ्य मेले में बेसिक शिक्षा विभाग का स्टाल
स्वास्थ्य मेले में बेसिक शिक्षा विभाग का स्टाल बीईओ जोया मोहम्मद राशिद के निर्देशन में तथा एसआरजी अमरोहा हेमा तिवारी के प्रभार में जोया ब्लॉक के अध्यापकों द्वारा प्रदर्शित किया गया। स्टॉल में एआरपी सतेन्द्र सिंह, ब्लॉक पीटीआई पुरूजीत सिंह, अनीस अहमद, प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर के अध्यापक शमीम हुसैन, प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर की श्रीमती कंचन मलासी, प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर जिवाई की सुश्री मंजु, कम्पोजिट विद्यालय रामपुर घना के रिज़वान अली और श्रीमती विनीता गुप्ता, मोनू चौधरी और कार्यालय सहायक मेघराज आदि ने श्रेष्ठ सुन्दर स्टाल लगाने में प्रतिभागिता की। स्टाल का निरीक्षण शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने किया व स्टॉल पर प्रदर्शित योजनाओं की जानकारी स्टॉल प्रभारी से ली।
प्रमुख योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में बताया
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में वर्तमान में संचालित सभी प्रमुख योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में स्टाल प्रभारी हेमा तिवारी द्वारा बताया गया। रामपुर घना से अध्यापिका श्रीमती विनीता गुप्ता ने सेनेटाइजर स्प्रे के वर्किंग मॉडल व मीना मंच की जानकारी सांझा की।कम्पोजिट रामपुर घना के बच्चों ने मिशन शक्ति के तहत जारी सभी हेल्पलाइन नंबर्स को उनकी डिटेल्स के साथ जब धाराप्रवाह सुनाया तो विधायक श्री ढिल्लो ने उनकी पीठ थपथपाई। अध्यापिका मंजू ने निपुण भारत मिशन में आकर्षक टीएलएम के महत्व को बताया।अध्यापिका कंचन मलासी ने बुनियादी गणित की समझ विकसित करने हेतु गणित किट के प्रभावी प्रयोग को दिखाया।
बहुत ही सुन्दर विद्यालय का मॉडल स्वयं से
प्रधानाध्यापक शमीम हुसैन ने कायाकल्प योजना को दिखाते हुए लकड़ी से बहुत ही सुन्दर विद्यालय का मॉडल स्वयं से बनाकर तैयार किया हुआ था जो कि स्टॉल का प्रमुख आकर्षण था। अन्य विभागों की अपेक्षा बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल पर आगंतुकों की अच्छी खासी भीड़ थी, वे सभी अपने मोबाइल कैमरों में स्टॉल की सुंदर छवि कैद कर ले गए। विधायक ढिल्लो ने रामपुर घना और हुसैनपुर के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया और खुले मन से शिक्षकों के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।