डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नवसंवत्सरोत्सव 2079 एंव आर्य समाज का 148 वां स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्र कल्याण यज्ञ का आयोजन। प्रातः काल की शुभ बेला में आर्य समाज,अमरोहा के प्रांगण में स्थित पवित्र यज्ञशाला में संसार का श्रेष्ठतम कर्म वैदिक अग्निहोत्र आर्य जनों की उपस्थिति में विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधान अभय आर्य ने युवाओं को आर्यसमाज से जोड़ने पर बल दिया।
आहुतियां लगाकर राष्ट्र कल्याण की कामना
यज्ञ आचार्य सोमेश कुमार शास्त्री के ब्रह्मत्व में हुआ। समाज में सुख, शांति ,समृद्धि, स्वास्थ्य, दीर्घायु, यश,वैभव एवं पर्यावरण की शुद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर ईश्वर स्तुति, प्रार्थना मन्त्र, स्वस्तिवाचनम, शांतिकरणम, संगठन सूत्र, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंञो से विशेष आहुतियां लगाकर राष्ट्र कल्याण की कामना की गई ।
मुख्य यज्ञमान
नत्थू सिंह आर्य
डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह
शिशिर अग्रवाल
अंकुर अग्रवाल
सुभाष दुआ
आचार्य सोमेश कुमार शास्त्री द्वारा ईश भक्ति भजन प्रस्तुत किया। स्वामी दयानन्द ने वो काम किया है, इंसानियत का जग में ऊंचा नाम किया है ।
नवसंवत्सर की दी शुभकामनाएं
आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य द्वारा नवसंवत्सरोत्सव एवं आर्य समाज के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आप सभी को एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई । हेतराम सागर, डॉ. गजेंद्र पाल सिंह, डॉ. दीपक अग्रवाल,अनिल जग्गा,विनय त्यागी,हरिओम अग्रवाल,संजीव रस्तौगी, दिनेश चन्द्र रस्तौगी आदि आर्य जन द्वारा नव वर्ष की मंगल कामनाएं दी गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मन्त्री नत्थू सिंह आर्य, शिशिर अग्रवाल, करन सिंह यादव, यशवंत सिंह, मनोहर लाल आर्य,अंकुर अग्रवाल, राजीव यादव, नरेन्द्र कान्त गर्ग,हरिओम अग्रवाल,देवेन्द्र सिहं, डॉ. जगत सिंह,गोवर्धन गेरा आदि आर्य जन उपस्थित रहे।